अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा ने मनाई लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की जयंती

अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा ने मनाई लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की जयंती




अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा ने मनाई लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा  की जयंती
चिरगांव-आज दिनांक 2 फरवरी 2020 को अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा जनपद झांसी उत्तर प्रदेश के निर्देशन में चिरगांव ब्लॉक के ग्राम बघैरा में ग्रामीण बैठक का आयोजन हुआ जिसमें बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा जनपद झांसी के जिला महासचिव हेमंत सिंह कुशवाहा ने की बैठक में मुख्य अतिथि माननीय रामबाबू कुशवाहा, ध्रुव कुशवाहा व विशिष्ट अतिथि धर्मदास कुशवाहा,जालिम कुशवाहा  रहे बैठक का संचालन अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा जनपद झांसी के प्रवक्ता संदीप कुशवाहा रेलवे ने किया।
बैठक का संयोजन  समाजसेवी अमृत कुशवाहा जी निवासी बघैरा व रामनरेश कुशवाहा जी समाजसेवी बघैरा ने किया बैठक में बाबू जगदेव प्रसाद जी के जीवन वृत्त पर जिला महासचिव हेमंत कुशवाहा जी ने विस्तार से व्याख्यान दिया तथा आने वाले समय में बाबू जगदेव प्रसाद के पद चिन्हों पर चलते हुए समाज की प्रतिभाओं को निखारने के लिए और शिक्षा को वरीयता देते हुए समाज के होनहारो को देश के विभिन्न विभागों में भेजने हेतु हर संभव मदद करने की पहल की साथ ही राजनैतिक प्रतिभाओ को निखारने हेतु और इसी बीच समाजसेवी बृजेन्द्र कुशवाहा लुधियाई ने लेनिन जगदेव बाबू के बताये गये मार्गों पर चलने की लोगों से अपील की और अंत में समाज की हर सम्भव मदद करने की बात कही तथा वहीं संदीप कुशवाहा ने बघैरा में निशुल्क कुशवाहा  कोचिंग सेंटर खोलने के लिए नींव रखी जिसका हेमन्त सिंह कुशवाहा जी (जिला महासचिव झाँसी )व बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित बंधुओं ने स्वागत किया। उद्घाटन आगामी 16 फरवरी 2020 को किया जाएगा। प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं हेतु छात्र छात्राओं को विषय संबंधित सामग्री एवं  परीक्षा पास करने के लिए हर संभव मार्गदर्शन कराया जाएगा ।

साथ ही आज की बैठक में माननीय ध्रुव कुशवाहा जी अध्यापक  निवासी बघैरा को अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा जनपद झांसी  के जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत करते हुए महासचिव जी ने  संगठन के विस्तार के साथ-साथ मजबूत करने के लिए आग्रह किया।
 बैठक में समाजसेवी रामबाबू कुशवाहा जी ने अपने विचार व्यक्त किये । बैठक में जालिम कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा, धर्मदास कुशवाहा जयराम कुशवाहा, मनीराम कुशवाहा व कुशवाहा समाज उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन संदीप कुशवाहा रेलवे ने किया  कार्यक्रम के  अन्त में   उपस्थित अतिथियों का आभार ध्रुव कुशवाहा  ने  व्यक्त किया ।


Popular posts
मध्यप्रदेश पुलिस में पुरानों की जगह लेंगे नए अफसर, 76 डीएसपी की लिस्ट तैयार
Image
कोरोना से जंग की तैयारी / गुजरात में तैयार हुआ सस्ता स्वदेशी वेंटिलेटर, डीआरडीओ ने बनाया पर्सनल सैनिटाइजेशन चैंबर और फेस मास्क
Image
कोरोना से लड़ने की तैयारी / भारत में बना 3.5 किलो का टोस्टर के आकार का वेंटिलेटर, महामारी से निपटने में बड़ी मदद मिलेग
Image
कोरोना से जंग पर बयानबाजी / मोदी की दीये जलाने की अपील पर ममता बोलीं- मेरे लिए वायरस से लड़ना ज्यादा जरूरी, इस पर राजनीतिक युद्ध शुरू मत कीजिए
चीन से 39 गुजराती वापस आए, सभी के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा
Image