चीन से 39 गुजराती वापस आए, सभी के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा
गांधीनगर / चीन में फैले कोरोनावायरस के कहर के कारण कई गुजराती वहां फंसे हुए हैं। इस बीच सरकार के प्रयास से बनासकांठा के 20, साबरकांठा के 10 मिलाकर कुल 39 गुजराती चीन से भारत लौट आए हैं। सरकार भारतीयों को एयरलिफ्ट के माध्यम से भारत लाने का प्रयास कर रही है।
किस जिले से कितने गुजराती
अब तक बनासकांठा के 20, नवसारी के 2, साबरकांठा के 10, अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा कार्पोरेशन, राजकोट कार्पोरेशन, सूरत कार्पोरेशन और जामनगर कार्पोरेशन की सीमा का एक-एक यात्री वापस लौटा है। इनकी वापसी के बाद इनकी मॉनिटरिंग की जा रही है। अभी तक 64 गुजराती वापस आ चुके हैं। इन सबका स्वास्थ्य बेहतर है। सरकार ने कहा है कि 15 जनवरी के बाद चीन से आने वाले सभी यात्रियों की माॅनिटरिंग की जाए। इसके अलावा चीन के वुहान से आने वाले सभी यात्रियों के सेम्पल लेने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
राज्य में एक भी मामला नहीं
स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. ज्योति रवि ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नोवेल कोरोनावायरस को “पब्लिक हेल्थ इमर्जेंसी ऑफ इंटरनेशनल कंसर्ट” घोषित किया है। चीन से आने वाले नागरिकों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं देने और इलाज करने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। राज्य में नाेवेल कोरोना का एक भी पाॅजिटिव केस दर्ज नहीं किया गया है। नागरकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।