अंकलेश्वर के उद्योगपतियों की सुबह साइकिल से होती है शुरू
अंकलेश्वर / आजकल लोग छोटे-छोटे काम के लिए बाइक या फिर कार का सहारा लेते हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि जिनके पास मर्सिडीज और फार्च्यून जैसी आलीशान कार है, ऐसे उद्योगपति दिन में एक बार साइकिल चलाते हैं। इनकी सुबह ही साइकिल से होती है।
25-50 के टर्नओवर वाली कंपनियों के मालिक
इन उद्योगपतियों का मानना है कि हम पर्यावरण प्रेमी हैं, साइकिल चलाकर हम अपने स्वास्थ्य का खयाल तो रख ही रहे हैं, साथ ही हम ईंधन भी बचाने का काम कर रहे हैं। इनका एक क्लब है, जिसे 5 साल पहले 10 सदस्याें ने मिलकर बनाया था। उसी क्लब में आज 250 सदस्य हैं। ये सभी मिलकर रोज करीब 200 लिटर ईंधन बचाते हैं।
जागृति के लिए साइक्लोथान का आयोजन करते हैं
लोगों में पर्यावरण की ओर ध्यान आकृष्ट करने के लिए ये उद्याेगपति साइक्लोथान भी करते हैं। इस साल 9 फरवरी को इसका आयोजन किया गया है। आज भी ये उद्योगपति जागर्स पार्क या जीआईडीसी तालाब के पास मार्निंग वॉक करते हैं। यहां तक पहुंचने के लिए सभी साइकिल का इस्तेमाल करते हैं।
अभी भी युवा प्रकृति से जुड़ नहीं पाए हैं
क्वीक प्रोजेक्ट प्रा.लि. के बिल्डर नरेश पुजारा और पंचमहाल डायकेम के उद्योगपति मोहम्मद जाडालीवाला ने बताया कि आज के युवा सोशल मीडिया पर जितने सक्रिय हैं, उतने ही प्रकृति से दूर हैं। साइकिलिंग कर हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख रहे हैं, साथ ही लोगों को नेचर से जोड़ने का भी काम कर रहे हैं।