नारगोल में भाजपा पार्षद पीयूष जरीवाला शराब पार्टी में झूमते देखे गए, वीडियो वायरल

नारगोल में भाजपा पार्षद पीयूष जरीवाला शराब पार्टी में झूमते देखे गए, वीडियो वायरल


सूरत / गुजरात की सीमा पर स्थित नारगोले में पारसी पंचायत के मकान में सूरत के नगर सेवक ने कई लोगों के साथ मिलकर शराब पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में वार्ड नम्बर 19 के पार्षद पीयूष शिवशक्तिवाला एवं कई लोग शराब पीकर डांस करते हुए देखे गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।



वीडियो वायरल होने के बाद पार्षद पीयूष को भाजपा की तरफ से नोटिस दिया गया है। साथ ही इसका खुलासा करने को कहा गया है। यह शराब पार्टी गत 2 जनवरी से 5 जनवरी तक चली थी। इस पार्टी में पीयूष भाई के साथ अन्य 12 लोग भी शामिल थे। पीयूष भाई का एक नाम पीयूष जरीवाला भी है।


हमने जवाब मांगा है-शहर भाजपाध्यक्ष
इस संबंध में शहर भाजपाध्यक्ष नीतिन भाई भजियावाला ने बताया कि वायरल वीडियो के बारे में मुझे भी कुछ पता चला है। मैंने पीयूष भाई से फोन पर जानकारी मांगी है। पीयूष भाई खत्री समाज के हैं। उनके समाज में प्रसंगों में शराब पीने की परंपरा है। राज्य सरकार की सख्ती के कारण शराब का प्रदूषण कम हुआ है। पीयूष भाई एक जवाबदार पार्षद हैं, उनसे ऐसी अपेक्षा नहीं की जा सकती। इस संबंध में उनका कहना है कि उन्होंने शराब नहीं पी थी। उन्हें ऐसी पार्टी में शामिल नहीं होना था। उन्हें नोटिस दिया गया है। यदि उन्होंने जवाब नहीं दिया, तो उन पर एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।


मेरे पास परमिट है
इस संबंध में पीयूष भाई जरीवाला ने कहा है कि मेरे पास 7 साल से शराब का परमिट है। मैं बतौर दवा के इसे इस्तेमाल करता हूं। उस पार्टी में मैंने डांस किया था, पर शराब नहीं पी थी। जो बाेतल दिखाई दे रही है, उसमें शरबत था। इस तरह से पीयूष भाई ने अपना बचाव किया है। उल्टे उन्होंने पूछा है कि क्या हमें नाचने का भी हक नहीं है। इस संबंध में पार्टी मुझसे जवाब मांगती है, तो मैं उसका जवाब दूंगा।


हम विरोध करेंगे-कांग्रेस
सूरत शहर कांग्रेस के अध्यक्ष बाबू रायका ने बताया कि कांग्रेस की वूमन विंग से लेकर जिला कांग्रेस द्वारा इसका विरोध किया जाएगा। इसके पहले भी भाजपा द्वारा किसी प्रकार का कदम नहीं उठाया गया है। यदि पीयूष भाई के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे।


Popular posts
कोरोना से लड़ने की तैयारी / भारत में बना 3.5 किलो का टोस्टर के आकार का वेंटिलेटर, महामारी से निपटने में बड़ी मदद मिलेग
Image
कोरोना से जंग पर बयानबाजी / मोदी की दीये जलाने की अपील पर ममता बोलीं- मेरे लिए वायरस से लड़ना ज्यादा जरूरी, इस पर राजनीतिक युद्ध शुरू मत कीजिए
कोरोना से जंग की तैयारी / गुजरात में तैयार हुआ सस्ता स्वदेशी वेंटिलेटर, डीआरडीओ ने बनाया पर्सनल सैनिटाइजेशन चैंबर और फेस मास्क
Image
कोरोनावायरस / बच्चों-बुजुर्गों में शुरुआती 10 दिनों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखते, ऐसे 3 में से 1 रोगी बनता है साइलेंट कैरियर
Image