अतिक्रमण कर बनाई गई दो मंजिला इमारत को ढहाते समय जेसीबी पर भरभरा कर गिरी दो मंजिला इमारत
दतिया । भांडेर में भूमाफियाओं के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है जिसमें आज अतिक्रमण हटाने पहुँचे दल की कार्यवाही के दौरान प्रशासन द्वारा चलाई जा रही जेसीबी मशीन पर दो मंजिला मकान की छत जेसीबी पर गिरी गई। अतिक्रमण हटाओ मुहिम के द्वारान प्रशासन द्वारा भांडेर के लहार रोड चौराहे से पथवारी माता तक बनाए जा रहे रोड का चौड़ीकरण किया जाना है जिसके बीच मे कई मकान आ रहे है जिन्हें जेसीबी से तुड़वाया जा रहा है।इस अतिक्रमण को तोड़ने के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जब जेसीबी के पक्के मकान को दुकान सहित तोड़ रही थी तभी ऊपर का पूरा छज्जा भरभरा कर जेसीबी के आगे गिर पड़ा वह तो गनीमत रही की जेसीबी से बड़ी छत का टुकड़ा टिक जाने के कारण एक हादसा होते-होते बच गया जिसमें जेसीबी ड्राइवर की जान बालबाल बची ।