भारतीय रंग में रंगी चीन से आई दुल्हन


भारतीय रंग में रंगी चीन से आई दुल्हन


संगीत सेरेमनी में खूब नाची, मंदसौर के लड़के से की शादी






मंदसौर/ मध्यप्रदेश के मंदसौर में रहने वाले सत्यार्थ मिश्रा की शादी पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। सत्यार्थ मिश्रा की शादी चीन की लड़की जी हाओ वांग से हो रही है। रविवार को दोनों की शादी हुई है। उससे पहले हिंदू रीति-रिवाज से रस्में निभाई गई। संगीत सेरेमनी के दौरान दुल्हन ने जमकर डांस की है। वहीं, परिवार के लोग भी दुल्हन के साथ सेल्फी लेने में मशगूल हैं।


मंदसौर के सत्यार्थ मिश्रा चीन में पढ़ाई करने गए थे। पढ़ाई के दौरान ही कॉलेज में सत्यार्थ की मुलाकात जी हाओ वांग से हुई। ये मुलाकात दोस्ती में बदल गई। पढ़ाई के पूरी करने के बाद दोनों कनाडा में जॉब कर रहे हैं। मगर धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गया था। सत्यार्थ के घर वाले जब शादी की बात कर रहे थे तो सत्यार्थ ने जी हाओ के बारे में जानकारी दी।

साथ ही अपने परिवार के लोगों से कहा कि मैं जी हाओ से ही शादी करूंगा। कुछ लोगों ने पहले तो सत्यार्थ को दोनों की संस्कृति को लेकर समझाया। लेकिन सत्यार्थ ने उन्हें समझाया कि सब कुछ सही हो जाएगा। उसके बाद दोनों परिवार के लोग शादी के लिए राजी हो गए। पहले तो दोनों की शादी चीन में ही होनी थी। मगर कोरोना वायरस के डर से डर मंदसौर में शादी हो रही है।

दरअसल, सत्यार्थ के पिता मंदसौर में रंगकर्मी और साहित्यकार हैं, जबकि जी हाओ वांग के पिता चीन में बिजनेसमैन हैं। दोनों की मुलाकात पांच साल पहले हुई थी। जब सत्यार्थ कनाडा में मॉस कम्युनिकेशन की पढ़ाई करने गया था और जी हाओ वांग वहां से ब्यूटी एडवाइजरी का कोर्स कर रही थी। यहीं दोनों की मुलाकात हुई थी।

 


शादी के लिए आए हैं पांच लोग:-

चीन से लड़की की शादी के लिए उसके सहित पांच लोग आए हैं। जिसमें मां-पिता, मौसी और मौसेरी बहन है। मंदसौर पहुंचने से पहले लोग ताजमहल घुमने गए थे। मंदसौर में जी हाओ के साथ उसके परिवार के लोग भारतीय कल्चर को सीख रहे हैं। उनके साथ एक ट्रांसलेटर भी आई है जो मंदसौर की रहने वाली हैं और चीन में रहती हैं।

 

संगीत सेरेमनी में खूब नाची:-

दोनों की शादी दो फरवरी को है। इससे पहले हिंदू रीति-रिवाज से रस्में निभाई जा रही हैं। मेहंदी से लेकर संगीत सेरेमनी तक को दोनों परिवार के लोगों ने खूब एंज्वॉय किया है। इस दौरान दुल्हन बनी जी हाओ ने भी दूल्हे सत्यार्थ के साथ जमकर डांस की है। जी हाओ को लोग प्यारा से डोरा भी बुलाते हैं। इस शादी से परिवार के लोग भी बहुत खुश हैं।





Popular posts
मध्यप्रदेश पुलिस में पुरानों की जगह लेंगे नए अफसर, 76 डीएसपी की लिस्ट तैयार
Image
कोरोना से जंग की तैयारी / गुजरात में तैयार हुआ सस्ता स्वदेशी वेंटिलेटर, डीआरडीओ ने बनाया पर्सनल सैनिटाइजेशन चैंबर और फेस मास्क
Image
कोरोना से लड़ने की तैयारी / भारत में बना 3.5 किलो का टोस्टर के आकार का वेंटिलेटर, महामारी से निपटने में बड़ी मदद मिलेग
Image
कोरोना से जंग पर बयानबाजी / मोदी की दीये जलाने की अपील पर ममता बोलीं- मेरे लिए वायरस से लड़ना ज्यादा जरूरी, इस पर राजनीतिक युद्ध शुरू मत कीजिए
चीन से 39 गुजराती वापस आए, सभी के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा
Image