बिजली के खंभों पर फैला तारों का जाल। हादसों की आशंका
डबरा । बिजली के खंभों पर फैला तारों का जाल। हादसों की आशंका।
शहर को हरा-भरा और सुंदर बनाने के लिए नगरपालिका हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन बिजली विभाग की मिलीभगत से बिजली के खंभों पर तारों और केबिल का फैला जाल हादसों को न्यौता तो दे ही रहे है साथ ही शहर की सुंदरता भी बिगाड़ रहे है। शहर में जहां देखो वहां तार और केबिल ही दिखाई देंगीं। जिसमें कभी-कभी तो कई वाहन भी उलझ जाते हैं।
नगर में इन दिनों मनोरंजन के लिए बिजली के खंभों पर कई प्राइवेट कंपनियों द्वारा केबिल तानी गई है और कंपनी वाले घरों में कनेक्शन देकर अधिक वसूली भी कर रहे हैं यह मामला बिजली विभाग और नगरपालिका दोनों की जिम्मेदारी में आता है। लेकिन केबल ऑपरेटरों पर आज तक भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है बिजली के खंभों पर डाली गई मनोरंजन केविल में कई बार करंट आने से कई हादसे हो चुके हैं और उन हादसों में कई लोगों की जान तक चली गई है लेकिन विभाग आज दिनांक तक भी नहीं चेता।
वर्तमान में ऐसा ही मामला जिओ केबिल ऑपरेटर का चल रहा है जहां शहर में बड़े स्तर पर केबिल बिजली के खंभों पर डालते हुए बिछाई जा रही है जब इस संबंध में जानकारी बिजली विभाग के महाप्रबंधक जीएस लांबा से ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा अभी कोई किराया जमा नहीं किया गया है और ना ही हमारे विभाग से कोई परमिशन दी गई है और यदि आपके द्वारा ऐसा मामला मुझे बताया गया है तो मैं संबंधित अभियंता को बता कर कार्रवाई करवाता हूं लेकिन 2 घंटे बीत जाने के बाद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है और लगता है ना ही इन पर कार्रवाई करने की विद्युत विभाग की कोई मंशा है क्योंकि कहीं ना कहीं नगरपालिका और बिजली विभाग की सांठगांठ से निजी केबल ऑपरेटर केबल बिछाने का काम कर रहे हैं अब देखना होगा कि जिओ के अलावा अन्य ऑपरेटर द्वारा बिछाई गई केवल पर भी क्या कार्रवाई बनती है।
शहर को हरा-भरा और सुंदर बनाने के लिए नगरपालिका हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन बिजली विभाग की मिलीभगत से बिजली के खंभों पर तारों और केबिल का फैला जाल हादसों को न्यौता तो दे ही रहे है साथ ही शहर की सुंदरता भी बिगाड़ रहे है। शहर में जहां देखो वहां तार और केबिल ही दिखाई देंगीं। जिसमें कभी-कभी तो कई वाहन भी उलझ जाते हैं।
नगर में इन दिनों मनोरंजन के लिए बिजली के खंभों पर कई प्राइवेट कंपनियों द्वारा केबिल तानी गई है और कंपनी वाले घरों में कनेक्शन देकर अधिक वसूली भी कर रहे हैं यह मामला बिजली विभाग और नगरपालिका दोनों की जिम्मेदारी में आता है। लेकिन केबल ऑपरेटरों पर आज तक भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है बिजली के खंभों पर डाली गई मनोरंजन केविल में कई बार करंट आने से कई हादसे हो चुके हैं और उन हादसों में कई लोगों की जान तक चली गई है लेकिन विभाग आज दिनांक तक भी नहीं चेता।
वर्तमान में ऐसा ही मामला जिओ केबिल ऑपरेटर का चल रहा है जहां शहर में बड़े स्तर पर केबिल बिजली के खंभों पर डालते हुए बिछाई जा रही है जब इस संबंध में जानकारी बिजली विभाग के महाप्रबंधक जीएस लांबा से ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा अभी कोई किराया जमा नहीं किया गया है और ना ही हमारे विभाग से कोई परमिशन दी गई है और यदि आपके द्वारा ऐसा मामला मुझे बताया गया है तो मैं संबंधित अभियंता को बता कर कार्रवाई करवाता हूं लेकिन 2 घंटे बीत जाने के बाद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है और लगता है ना ही इन पर कार्रवाई करने की विद्युत विभाग की कोई मंशा है क्योंकि कहीं ना कहीं नगरपालिका और बिजली विभाग की सांठगांठ से निजी केबल ऑपरेटर केबल बिछाने का काम कर रहे हैं अब देखना होगा कि जिओ के अलावा अन्य ऑपरेटर द्वारा बिछाई गई केवल पर भी क्या कार्रवाई बनती है।