चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न



 






 

शिवपुरी । आज चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य सभा का शपथ ग्रहण समारोह शगुन वाटिका शिवपुरी में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम प्रथम पूज्य गणेश व् दद्दा मैथिलीशरण गुप्त की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर महिलाओं के द्वारा ध्वज गीत गाया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि गहोई वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के.कठिल के द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष ईजी शिव शंकर सेठ को शपथ ग्रहण दिलाई, अध्यक्षता पूर्व गहोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम कुचिया, विशिष्ट अतिथि गहोई वैश्य महासभा मंहामंत्री आलोक टिकरिया, कार्यकारी अध्यक्ष  सुरेश बंधु, आरएन बडेरिया, भौगीलाल बिलैया, अशोक सेठ, राकेश कुमार नीखरा, ओम प्रकाश दाऊ, सतीश सेठ जबलपुर,महेश कुमार बजरंगडी, गहोई महिला महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती गीता नगरिया, राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती भारती खर्द, श्रीमती भावना रूसिया मंचासीन रहे। सभी अतिथियों ने अपने-अपने उदबोधन दिए जिनमे मुख्य अतिथि ने कहा कि नगर पंचायतों, जनपदों के चुनाव आ रहे हैं सभी से निवेदन है कि एक वार्ड से एक ही प्रत्याशी खड़ा हो जिससे प्रत्याशी को समाज से मजबूत होगा एवं उन्होंने प्री वेडिंग शूट को बंद करने का भी कहा प्री वेडिंग सूट होने से समाज की मर्यादा खत्म होती है एवं तलाक के भी कई मामले सामने आ रहे हैं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ईजी शिव शंकर सेठ ने कहा कि मैं आज से प्रण लेता हूं समाज में मृत्यु भोज की प्रथा को बंद कराने का अथक प्रयास करूंगा एवं आज से कभी भी मैं मृत्यु भोज में शामिल नहीं रहूंगा। चौरासी क्षेत्र की सभी पंचायतों के समय पर चुनाव का आऊंगा एवं सभी को यह साथ लेकर चलूंगा। महाकौशल क्षेत्रीय सभा के जबलपुर सा आए नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतीश सेठ ने कहा कि सभी क्षेत्रों  के चुनाव के लिए प्रत्याशी को केंद्रीय कार्यालय ग्वालियर आना पड़ता है जिसके लिए उन्होंने उसी क्षेत्र में एक कार्यालय बना दिया जाए जिससे लोगों को 1000 किलोमीटर दूर से केन्द्रीय कार्यालय तक नहीं भागना पड़ेगा।




Popular posts
मध्यप्रदेश पुलिस में पुरानों की जगह लेंगे नए अफसर, 76 डीएसपी की लिस्ट तैयार
Image
कोरोना से जंग की तैयारी / गुजरात में तैयार हुआ सस्ता स्वदेशी वेंटिलेटर, डीआरडीओ ने बनाया पर्सनल सैनिटाइजेशन चैंबर और फेस मास्क
Image
कोरोना से लड़ने की तैयारी / भारत में बना 3.5 किलो का टोस्टर के आकार का वेंटिलेटर, महामारी से निपटने में बड़ी मदद मिलेग
Image
कोरोना से जंग पर बयानबाजी / मोदी की दीये जलाने की अपील पर ममता बोलीं- मेरे लिए वायरस से लड़ना ज्यादा जरूरी, इस पर राजनीतिक युद्ध शुरू मत कीजिए
चीन से 39 गुजराती वापस आए, सभी के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा
Image