गर्ल्स हॉस्टल की छठी मंजिल में लगी आग
दमकलकर्मियों कि फुलीं सांसे
कोटा। गर्ल्स हॉस्टल की छठी मंजिल में लगी आग पर काबु पाने में दमकलकर्मियों कि सांसे फुल गई। घटना रविवार शाम कि है। आग से हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर दमकलें मौके पर पहुंची पर इतनी ऊंचाई पर आग बुझाने में नाकाम साबित हुई।
जवाहरनगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम को गर्ल्स हॉस्टल की छठी मंजिल पर आग लग गई। उंचाई अघिक होने के कारण आग को काबु करने में दमकले फैल हो गई। इस पर दमकलकर्मियों ने नलों के पानी व अग्निशमन यंत्रों से ही आग पर काबू पाया। हॉस्टल में 50 से अधिक छात्राएं रह रही हैं। इनमें से कुछ छात्राएं अपने परिजनों के साथ भी रहती हैं।
अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि झालावाड़ रोड स्थित मधुश्री होटल के पास शाम 6.30 बजे एबीसी गर्ल्स हॉल्टल की छठी मंजिल पर अचानक आग लग गई। आग एक कमरे के साथ लगी खुली किचन से शुरू हुई। कुछ ही देर में आग ने पूरी किचन और कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। आग से किचन का सामान, पंखे, बैड-बिस्तर तथा फर्नीचर आदि सामान जल कर नष्ट हो गये। गौतम ने बताया कि सूचना पर दो दमकलें मौके पर भेजी र्गइं। लेकिन ऊंचाई अधिक होने के कारण दमकलें छठी मंजिल तक पानी नहीं पहुंचा सकी। बाद में अनिशमन कर्मचारियों ने नलों के पानी और अग्निशमन यंत्रों के मदद से ही आग पर काबू पाया गया। कुछ स्थानिय लोग दमकलों के मौके पर पहुंचने से पहले ही पानी और अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू करने की कोशिशों में लगे हुए थे। इससे आग बढ़ नहीं सकी। गौतम ने बताया कि आग शॉट सर्किट से लगने कि संभावना है।
जवाहरनगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम को गर्ल्स हॉस्टल की छठी मंजिल पर आग लग गई। उंचाई अघिक होने के कारण आग को काबु करने में दमकले फैल हो गई। इस पर दमकलकर्मियों ने नलों के पानी व अग्निशमन यंत्रों से ही आग पर काबू पाया। हॉस्टल में 50 से अधिक छात्राएं रह रही हैं। इनमें से कुछ छात्राएं अपने परिजनों के साथ भी रहती हैं।
अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि झालावाड़ रोड स्थित मधुश्री होटल के पास शाम 6.30 बजे एबीसी गर्ल्स हॉल्टल की छठी मंजिल पर अचानक आग लग गई। आग एक कमरे के साथ लगी खुली किचन से शुरू हुई। कुछ ही देर में आग ने पूरी किचन और कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। आग से किचन का सामान, पंखे, बैड-बिस्तर तथा फर्नीचर आदि सामान जल कर नष्ट हो गये। गौतम ने बताया कि सूचना पर दो दमकलें मौके पर भेजी र्गइं। लेकिन ऊंचाई अधिक होने के कारण दमकलें छठी मंजिल तक पानी नहीं पहुंचा सकी। बाद में अनिशमन कर्मचारियों ने नलों के पानी और अग्निशमन यंत्रों के मदद से ही आग पर काबू पाया गया। कुछ स्थानिय लोग दमकलों के मौके पर पहुंचने से पहले ही पानी और अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू करने की कोशिशों में लगे हुए थे। इससे आग बढ़ नहीं सकी। गौतम ने बताया कि आग शॉट सर्किट से लगने कि संभावना है।