गुजरात के सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर बनेगा मध्यप्रदेश का ओरछा मंदिर
6 मार्च से शुरू होगा महोत्सव- पीसी शर्मा
मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। पीसी शर्मा ने बताया कि आज शाम को 5 बजे मुख्यमंत्री कमलाथ और दबंग खान यानि सलमान खान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आइफा अवार्ड 2020 की तारीखों का ऐलान करेंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ओरछा मंदिर को गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर की तरह भव्य बनाया जाएगा। सरकार ने ओरछा मंदिर के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
पीसी शर्मा ने आगे बताया कि आइफा अवार्ड 2020 इस बार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में होगी। ये प्रदेश के मुख्यमंत्री का बड़ा अचीवमेंट है। इससे भोपाल-इंदौर को अंतराष्ट्रीय पहचान मिलेगी। उन्होंने आगे बताया कि ओरक्षा महोत्सव का आयोजन 6 मार्च से 8 मार्च तक किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के बजट में कटौती को लेकर कहा कि मप्र के विकास में सीएम कमलनाथ पैसों की कमी नहीं आने देंगे। दूसरे सोर्स से जुटाएंगे राशि।