कच्छ - भुज और अबडासा के 3 युवकों से एटीएस की पूछताछ
अहमदाबाद / पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के केस में पश्चिम कच्छ के कई युवकों की संलिप्तता होने की संभावनाओं के चलते आंध्र प्रदेश एटीएस की टीम ने कच्छ के तीन संदिग्ध युवकों से पूछताछ की। इस मामले में स्थानीय पुलिस को कुछ भी जानकारी नहीं है।
गुप्त जानकारी भेजने का मामला
हाल ही में आंध्र प्रदेश में पाकिस्तान के लिए जासूसी कर गुप्त जानकारी भेजने का मामला सामने आने के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने जांच की जिम्मेदारी एटीएस को सौंपी है। मामला दर्ज होने के बाद आंध्र प्रदेश से पकड़े गए लोगों की पूछताछ में पश्चिम कच्छ के कई युवकों की संलिप्तता सामने आई हैँ। जिसके चलते आंध्र प्रदेश की एटीएस की टीम कच्छ पहुंची जिन्होंने कच्छ-भुज तथा अबडासा के कुल तीन युवकों को हिरासत में लेते हुए सघन पूछताछ की।