कम्प्यूटर बाबा की रेत माफियाओं को दो टूक, कहा- अभी संभल जाओ, वरना खैर नहीं
खजुराहो। नदी न्यास के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त कम्प्यूटर बाबा ने अवैध खनन के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने प्रदेश के रेत माफियाओं को संभल जाने की चेतावनी दी है।
कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि रेत माफिया करने वाले लोग अगर नदियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे तो अब खैर नहीं। हम कमलनाथ सरकार की नदियों की कल-कल बहने की मंशा की राह पर चल रहे हैं।
वहीं कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि शिवराज के कार्यकाल में पिछले 15 सालों में लूटमारी मची हुई थी। हम प्रदेश को माफिया मुक्त बनाएंगे। यहां न रेत माफिया रहेगा और ना ही भूमाफिया।