क्लोरोफार्म से भरा टैँकर पलटा, नेशनल हाईवे पर 10 कि.मी. लम्बा जाम, यात्री अटके

क्लोरोफार्म से भरा टैँकर पलटा, नेशनल हाईवे पर 10 कि.मी. लम्बा जाम, यात्री अटके


वडोदरा / शहर के करीब से गुजरने वालीे नेशनल हाईवे पर ज्वलनशील क्लोरोफार्म केमिकल से भरा टैंकर पलट जाने से 10 कि.मी. लम्बा जाम लग गया। अहमदाबाद से आने वाले वाहनों को वडोदरा शहर की तरफ डायवर्ट किया गया।


अहमदाबाद-सूरत का रास्ता बंद


अहमदाबाद से सूरत की तरफ जाने वाले टैंकर में क्लोरोफार्म भरा था, जो देणा चौकड़ी के पास सुबह 6.30 बजे पलट गया। इससे टैंकर से क्लोरोफार्म लीकेज होने लगा। सूचना मिलते ही दरजीपुरा से फायर ब्रिगेड टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। 15 लोगों की मशक्कत के बाद हालात को काबू में लाया गया। इस दौरान अहमदाबाद से सूरत जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया। अहमदाबाद से आने वाले वाहनों को वडोदरा शहर की ओर डायवर्ट कर दिया गया। इससे वडोदरा के समा-सावली रोड पर ट्रेफिक जाम हो गया।


5-5 कि.मी. लम्बा जाम लग गया
नेशनल हाईवे पर एक्सप्रेस हाइवे से नेशनल हाईवे तक 5 कि.मी. और देणा से सूरत की तरफ 5 कि.मी. तक जाम लग गया। उधर टैंकर को हटाने के लिए 6 क्रेनों की मदद ली गई। क्लोरोफार्म ज्वलनशील होने के कारण उस पर फर्म का छिड़काव किया गया। जिससे हालात पर काबू पाया गया।


Popular posts
मध्यप्रदेश पुलिस में पुरानों की जगह लेंगे नए अफसर, 76 डीएसपी की लिस्ट तैयार
Image
कोरोना से जंग की तैयारी / गुजरात में तैयार हुआ सस्ता स्वदेशी वेंटिलेटर, डीआरडीओ ने बनाया पर्सनल सैनिटाइजेशन चैंबर और फेस मास्क
Image
कोरोना से लड़ने की तैयारी / भारत में बना 3.5 किलो का टोस्टर के आकार का वेंटिलेटर, महामारी से निपटने में बड़ी मदद मिलेग
Image
कोरोना से जंग पर बयानबाजी / मोदी की दीये जलाने की अपील पर ममता बोलीं- मेरे लिए वायरस से लड़ना ज्यादा जरूरी, इस पर राजनीतिक युद्ध शुरू मत कीजिए
चीन से 39 गुजराती वापस आए, सभी के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा
Image