कॉलोनी में हैं 20 सिक्युरिटी गार्ड, फिर भी 5 घरों के ताले तोड़ लाखों का सामान ले गए चोर

कॉलोनी में हैं 20 सिक्युरिटी गार्ड, फिर भी 5 घरों के ताले तोड़ लाखों का सामान ले गए चोर





इंदौर । इंड्स सैटेलाइट ग्रीन में शुक्रवार रात चोरों की गैंग घुस गई। एक साथ पांच घरों के ताले तोड़ दिए और लाखों का सोना चुरा ले गए। इस कॉलोनी में 20 सिक्यूरिटी गार्ड हैं। वारदात के बाद कुछ गार्डों ने कहा वे सो गए थे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। दो वर्ष पूर्व भी यहां डाका पड़ चुका है। लसूड़िया थाना पुलिस के मुताबिक, बैग कंपनी के सेल्स मैनेजर हरीश भटनागर की पत्नी प्रीति की शिकायत पर केस दर्ज किया है। हरीश ने बताया कि वे कंपनी के काम से सतना गए थे। प्रीति ग्वालियर गई हुई थी। शनिवार सुबह पड़ोसियों ने ताला टूटा देख कॉल किया और घटना बताई। प्रीति घर पहुंची तो सामान अस्त-व्यस्त मिला। चोर अलमारी में रखे सोने के टॉप्स, अंगूठियां, बिछिया, बर्तन, 15 हजार रुपए सहित करीब ढाई लाख का माल लेकर गए। घटना के बाद कॉलोनी में हड़कंप मच गया।


लोगों ने सूने घरों को देखा तो पता चला कि आई-ब्लॉक में रहने वाले किशोर पटेल, प्रदीप नायक, कार्तिक और रामकृष्ण चौहान के घर के ताले भी टूटे हुए हैं। पटेल परिवार सहित शादी में गुजरात गए हैं। यहां से करीब पांच लाख रुपए कीमती सोने के आभूषण चोरी हुए हैं। घटना के बाद रहवासियों और पुलिस ने सिक्यूरिटी गार्डों से पूछताछ की। आई-ब्लॉक में तैनात गार्ड ने कहा वह सो गया था। शक के आधार पर पुलिस ने गार्ड को हिरासत में ले लिया।


दीवार कूदकर खेतों से टाउनशिप में घुसे चोर


हरीश के मुताबिक, इस कॉलोनी में दो साल पहले भी डकैत घुस गए थे। उन्होंने कई घरों के ताले तोड़ कर गाड़ियां भी चुरा ली थीं। उस वक्त रहवासियों से सामना हुआ तो पथराव कर भाग गए। रहवासियों के मुताबिक, कॉलोनी से खेत लगे हुए हैं। चोर-डकैत खेतों से ही दीवार फांदकर टाउनशिप में घुसते हैं। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर में भी गड़बड़ी की है। एक ही रिपोर्ट में सभी फरियादियों के नाम लिख दिए और चोरी गए सामान की कीमत भी कम दर्शा दी।




Popular posts
मध्यप्रदेश पुलिस में पुरानों की जगह लेंगे नए अफसर, 76 डीएसपी की लिस्ट तैयार
Image
कोरोना से जंग की तैयारी / गुजरात में तैयार हुआ सस्ता स्वदेशी वेंटिलेटर, डीआरडीओ ने बनाया पर्सनल सैनिटाइजेशन चैंबर और फेस मास्क
Image
कोरोना से लड़ने की तैयारी / भारत में बना 3.5 किलो का टोस्टर के आकार का वेंटिलेटर, महामारी से निपटने में बड़ी मदद मिलेग
Image
कोरोना से जंग पर बयानबाजी / मोदी की दीये जलाने की अपील पर ममता बोलीं- मेरे लिए वायरस से लड़ना ज्यादा जरूरी, इस पर राजनीतिक युद्ध शुरू मत कीजिए
चीन से 39 गुजराती वापस आए, सभी के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा
Image