मध्य प्रदेश सरकार ने पेश किया ‘विजन टू डिलेवरी’ डॉक्यूमेंट
भोपाल। मध्य प्रदेश में अपने एक साल पूरे होने पर कमलनाथ सरकार ने अपना ‘विजन टू डिलेवरी’ डॉक्यूमेंट पेश किया। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक साल की उपब्धियों पर आधारित इस बुकलेट का विमोचन किया। भोपाल के मिंटो हॉल में हुए इस कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ ने कहा कि मनमोहन सिंह जी ने कहा था कि आपकी सरकार के एक साल पूरे होने पर कार्यक्रम में शामिल होने मैं आऊंगा। अपने वादे के अनुसार वे यहां आए। मनोहन सिंह ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ और सभी कांग्रेस नेताओं को मध्य प्रदेश में सरकार के एक साल पूरे होने पर बधाई देता हूं। कमलनाथ ने प्रदेशवासियों से जो वादे किए थे वो उन्होंने पूरे किए। सीएम ने कहा कि एक साल होने में बहुत कम समय लगाता है। उन्होंने कहा कि हमें केवल खाली तिजोरी ही नहीं मिली, लेकिन पिछली सरकार की कुछ ऐसी योजनाएं भी थी जिसका बजट में कोई प्रावधान नहीं था।
किसानों की कर्जमाफी की दूसरी किश्त आज से शुरू होने जा रही है। जिनका 50 हजार का कर्जा माफ किया था अब एक लाख रुपए तक का कर्जा माफ किया जाएगा। बार-बार कहा जाता है कर्जा माफ नहीं हो रहा, हमारे पास हर गांव की सूची है, जिनका कर्जा माफ हुआ है। उनका फोन नंबर भी लिस्ट में है। 100 रुपए में 100 यूटिन योजना से 85 लाख लोगों को फायदा हो रहा है।