मध्य प्रदेश सरकार ने पेश किया ‘विजन टू डिलेवरी’ डॉक्यूमेंट

मध्य प्रदेश सरकार ने पेश किया ‘विजन टू डिलेवरी’ डॉक्यूमेंट





भोपाल। मध्य प्रदेश में अपने एक साल पूरे होने पर कमलनाथ सरकार ने अपना ‘विजन टू डिलेवरी’ डॉक्यूमेंट पेश किया। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक साल की उपब्धियों पर आधारित इस बुकलेट का विमोचन किया। भोपाल के मिंटो हॉल में हुए इस कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ ने कहा कि मनमोहन सिंह जी ने कहा था कि आपकी सरकार के एक साल पूरे होने पर कार्यक्रम में शामिल होने मैं आऊंगा। अपने वादे के अनुसार वे यहां आए। मनोहन सिंह ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ और सभी कांग्रेस नेताओं को मध्य प्रदेश में सरकार के एक साल पूरे होने पर बधाई देता हूं। कमलनाथ ने प्रदेशवासियों से जो वादे किए थे वो उन्होंने पूरे किए। सीएम ने कहा कि एक साल होने में बहुत कम समय लगाता है। उन्होंने कहा कि हमें केवल खाली तिजोरी ही नहीं मिली, लेकिन पिछली सरकार की कुछ ऐसी योजनाएं भी थी जिसका बजट में कोई प्रावधान नहीं था।







बिजली बिल, मक्का सहित कई ऐसी घोषणाएं की गई थी, जिसका बजट में कोई प्रावधान नहीं था। हमारे किसान भाइयों को पिछली सरकार ने झूठी घोषणाओं को धोखा दिया। फसल बीमा की राशि का बजट में कोई प्रावधान ही नहीं था। बस घोषणाएं होती रही। हमनें खाली तिजोरी के बोझ के साथ सरकार का काम शुरू किया। सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमारी विजन की सरकार है टेलीविजन की सरकार नहीं। खाली और बोझभरी तिजोरी जो थी उसमें हमने 365 दिन में 365 वादे पूरे किए। हमनें किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही थी। केवल डिफाल्टर किसान नहीं जो चालू खाता वाले किसान थे उनका भी। मुझे खुशी है कि इस एक साल डिफाल्टर किसानों का दो लाख का कर्जा माफ किया। कुछ लोग कहते हैं कि कई किसानों का नहीं हुआ। वो ऐसे किसान थे, जो पात्र नहीं थे।






किसानों की कर्जमाफी की दूसरी किश्त आज से शुरू होने जा रही है। जिनका 50 हजार का कर्जा माफ किया था अब एक लाख रुपए तक का कर्जा माफ किया जाएगा। बार-बार कहा जाता है कर्जा माफ नहीं हो रहा, हमारे पास हर गांव की सूची है, जिनका कर्जा माफ हुआ है। उनका फोन नंबर भी लिस्ट में है। 100 रुपए में 100 यूटिन योजना से 85 लाख लोगों को फायदा हो रहा है।




Popular posts
मध्यप्रदेश पुलिस में पुरानों की जगह लेंगे नए अफसर, 76 डीएसपी की लिस्ट तैयार
Image
कोरोना से जंग की तैयारी / गुजरात में तैयार हुआ सस्ता स्वदेशी वेंटिलेटर, डीआरडीओ ने बनाया पर्सनल सैनिटाइजेशन चैंबर और फेस मास्क
Image
कोरोना से लड़ने की तैयारी / भारत में बना 3.5 किलो का टोस्टर के आकार का वेंटिलेटर, महामारी से निपटने में बड़ी मदद मिलेग
Image
कोरोना से जंग पर बयानबाजी / मोदी की दीये जलाने की अपील पर ममता बोलीं- मेरे लिए वायरस से लड़ना ज्यादा जरूरी, इस पर राजनीतिक युद्ध शुरू मत कीजिए
चीन से 39 गुजराती वापस आए, सभी के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा
Image