महामृत्युंजय पाठ व श्रीमद् भागवत कथा मूलपाठ, शिवशक्ति अनुष्ठान का हुआ आयोजन

महामृत्युंजय पाठ व श्रीमद् भागवत कथा मूलपाठ, शिवशक्ति अनुष्ठान का हुआ आयोजन



 






 

अनुष्ठान में दी जा रही गौ संरक्षण के लिए आहुति

 

शिवपुरी । धर्म की प्रभावना और पारिवारिक अनुष्ठान के रूप में महामृत्युंजय पाठ एवं श्रीमद् भागवत कथा मूल पाठ व शिवशक्ति अनुष्ठान, दुर्गा सप्तशती,का भव्य आयोजन का आयोजन स्थानीय पटकुई मोहल्ला स्थित कल्याण कुटीर परिवार द्वारा किया गया है। इस आयोजन के यजमान-श्रीमती संगीता-राकेश शर्मा है जबकि सपरिवार यह आयोजन शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहा है साथ ही आयोजन में स्थानीय धर्मप्रेमीजन, शुभचिंतक एवं शहरवासी भी नित प्रतिदिन महामृत्युंजय पाठ में शािमल होकर इस धार्मिक आयोजन में भाग ले रहे है। कार्यक्रम में मप्र गौ सेवा संवर्धन बोर्ड के सदस्य रामस्वरूप शास्त्री जी द्वारा विशेष रूप से यह अनुष्ठान संपन्न कराया जा रहा है जिनके अधीन ग्वालियर संभाग की सभी गौशालाओं का निरीक्षण व मूल्यांकर मप्र शासन को संप्रेषित किया जाता है। श्री शास्त्री अपना संपूर्ण जीवन गौसेवा के लिए समर्पित कर चुके है, उम्रदराज होने पर भी वह गौ कार्य के लिए सदैव तत्पर रहते है। अनुष्ठान में गौ रक्षण हेतु भी आहुति दी जा रही है। इसके अलावा इस अनुष्ठान में काठमाण्डू एवं कलकत्ता से भी कई आचार्य पधारे हुए है। इन आचार्यों में पं.बलवेन्द्राचार्य महाराज जी आचार्य पं.राधाकृष्ण शास्त्री कलकत्ता, पं.सुदर्शन शास्त्री काठमाण्डू, पं.अजय शास्त्री, पं.अरविन्द शास्त्री, पं.विष्णुकांत जी, पं.गिरजाशंकर शास्त्री, पं.मयंक शास्त्री, पं.देवनारायण त्रिपाठी, पं.अनूप शास्त्री जी अनुष्ठान को अपने मंत्रोच्चारण क्रिया विधि से आयोजित कर संपन्न करा रहे है। कार्यक्रम की शुरूआत 25जनवरी को हुई थी जिसका समापन 2 फरवरी को जबकि हवन-पुर्णाहुति एवं भण्डारे का आयोजन 3 फरवरी को आमंत्रित अतिथिजनों के लिए निज-निवास कल्याण कुटीर,पटकुई मोहल्ला पुरानी शिवपुरी पर रखा गयाहै।




Popular posts
मध्यप्रदेश पुलिस में पुरानों की जगह लेंगे नए अफसर, 76 डीएसपी की लिस्ट तैयार
Image
कोरोना से जंग की तैयारी / गुजरात में तैयार हुआ सस्ता स्वदेशी वेंटिलेटर, डीआरडीओ ने बनाया पर्सनल सैनिटाइजेशन चैंबर और फेस मास्क
Image
कोरोना से लड़ने की तैयारी / भारत में बना 3.5 किलो का टोस्टर के आकार का वेंटिलेटर, महामारी से निपटने में बड़ी मदद मिलेग
Image
कोरोना से जंग पर बयानबाजी / मोदी की दीये जलाने की अपील पर ममता बोलीं- मेरे लिए वायरस से लड़ना ज्यादा जरूरी, इस पर राजनीतिक युद्ध शुरू मत कीजिए
चीन से 39 गुजराती वापस आए, सभी के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा
Image