महिला को संतानहीनता के ताने से दिलाई मुक्ति

महिला को संतानहीनता के ताने से दिलाई मुक्ति



 






 

परिवार परामर्श केन्द्र काउन्सलरों ने महिला का पढ़ाई के खर्च की ली जिम्मेदारी

 

शिवपुरी । स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में रविवार को आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र के शिविर में कुल 38 प्रकरण लाए गए जिनमें 08 प्रकरणों में राजीनामा कराने एवं उन परिवारों की खुशहाली पूर्व की भांति लौटाने में महत्वपूर्ण सफलता हांसिल की गई। जहां 4 प्रकरण महिला थाने को कार्यवाही हेतु वापस किए गए वहीं कुछ प्रकरणों के न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण। सुनवाई हेतु अयोग्य पाए गए। कुछ प्रकरणों में एक पक्ष के अनुपस्थित होने और कुछ में दोनों पक्षों के अनुपस्थित होने के कारण उन्हें अगली बैठक में आमंत्रित किया गया हैं। इस शिविर में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एवं परिवार परामर्श केन्द्र के जिला संयोजक आलोक एम इंदौरिया उपस्थित रहे। जिनके द्वारा विभिन्न पारिवारिक प्रकरणों में आवश्यकता अनुसार दिशा निर्देश व समझाईश दी गई। ग्वालियर जोन के आईजी राजाबाबू सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रयासों से और शिवपुरी पुलिस कप्तान राजेश सिंह चंदेल की पहल और निर्देशन में चलाए जा रहे परिवार परामर्श के शिविरों में आपसी समझौतों कराकर परिवारों को टूटने से बचाने का अनुकर्णीय काम जिला पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र के द्वारा किया जा रहा है। इसीक्रम में आयोजित रविवार के शिविर में 8 प्रकरणों का में राजीनामा हो गया।
बिना बताए मायके जाती है पत्नि, कराई सुलह बचाया परिवार

शिवपुरी निवासी रानी का विवाह शिवपुरी निवासी संदीप के साथ जून 2019 में हुआ था और संदीप एक एजेंसी में कार्य करता हैं। इस प्रकरण में रानी का आवेदन में उल्लेख था कि उससे दहेज की मांग की जाती हैं वहीं पति की शिकायत थी कि पत्नि बिना बताए मायके चली जाती हैं। काउन्सलरों की कुशल समझाईश से इन दोनों के बीच राजीनामा हुआ और इन दोनों के ही माता.पिता भी उपस्थित थे। इसी तरह एक अन्य प्रकरण में राकेश निवासी करैरा जिसका विवाह 2017 में हुआ था उसको अपनी पत्नि से बिना बताए मायके जाने और मोबाईल पर जरूरत से ज्यादा बात करने पर ऐतराज था। इसी के चलते उनके बीच तलाक की स्थिति निर्मित हो गई थी। परामर्श दाताओं द्वारा समझाईश देकर इन दोनों के बीच भी राजीनामा कराने में सफलता प्राप्त की गई। इसी तरह एक अन्य प्रकरण में शिवपुरी जिले के केलधार निवासी रायश्री के साथ चार वर्ष पूर्व पड़ोरा निवासी राम के साथ हुआ था और करीब 9 माह से पत्नि पति से अलग मायके रह रही थी। पति का आरोप था कि पत्नि ससुराल में रहने के दौरान झगड़ा करने व मरने की धमकी देती थी। काउन्सलरों द्वारा इनके बीच भी समझौता कराने में सफलता प्राप्त की।  




Popular posts
मध्यप्रदेश पुलिस में पुरानों की जगह लेंगे नए अफसर, 76 डीएसपी की लिस्ट तैयार
Image
कोरोना से जंग की तैयारी / गुजरात में तैयार हुआ सस्ता स्वदेशी वेंटिलेटर, डीआरडीओ ने बनाया पर्सनल सैनिटाइजेशन चैंबर और फेस मास्क
Image
कोरोना से लड़ने की तैयारी / भारत में बना 3.5 किलो का टोस्टर के आकार का वेंटिलेटर, महामारी से निपटने में बड़ी मदद मिलेग
Image
कोरोना से जंग पर बयानबाजी / मोदी की दीये जलाने की अपील पर ममता बोलीं- मेरे लिए वायरस से लड़ना ज्यादा जरूरी, इस पर राजनीतिक युद्ध शुरू मत कीजिए
चीन से 39 गुजराती वापस आए, सभी के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा
Image