MP सरकार के मंत्री ने कबूला, एक साल में मैंने उद्योग-धंधे के लिए कुछ नहीं किया
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने गुना में कहा कि मैं एक साल से मंत्री हूं। मुझे इस बात का पछतावा है कि हम औद्योगिक क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कुछ नहीं कर सका। मंत्री गुना में एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।
यहां उन्होंने कहा कि आपने मुझे यहां बुलाया है। मुझे आपके साथ बीतचीत का मौका मिला है। हम मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से हरसंभव गुना के विकास के लिए काम करेंगे।
मध्य प्रदेश में बीते साल बीजेपी को परास्त कर कांग्रेस की सरकार बनी और कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया। कमलनाथ सरकार में महेंद्र सिंह सिसोदिया को भी मंत्री बनाया गया। सिसोदिया अपने विवादित बयानों को लेकर पहले सुर्खियों में आ चुके हैं।
इससे पहले उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि जो अफसर या कर्मचारी काम नहीं करेगा, उसे लात मारकर बाहर कर देंगे। महेंद्र सिंह सिसोदिया गुना जिले के बमोरी से विधायक हैं। वह सीएम कमलनाथ के मंत्रिमंडल में कैबिनेट