नेशनल हाईवे पर दो कारों में टक्कर, भाई-बहन की मौके पर मौत
पारडी / ट्रेन पकड़ने के लिए वापी जाने के लिए निकले कार सवार लोग मोतीवाड़ा हाईवे पर हादसे का शिकार हो गए। यहां सामने से डिवाइडर क्रॉसकर आई दूसरी कार ने टक्कर मार दी। हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई। जबकि बच्चे को साधारण चोटें पहुंची हैं।
पारडी श्रॉफ स्ट्रीट में रहने वाले और अहमदाबाद में पढ़ाई करने वाले वेदांत भट्ट, उनकी मां प्रतिक्षाबेन देवांग भाई भट्ट (52) तेजस एक्सप्रेस में वापी से अहमदाबाद जाने वाले थे, इसलिए उसके मामा आनंद रमेश पुरोहित (49-वलसाड) उन्हें वापी छोड़ने के लिए कार (जीजे 15 सीडी 8149) में सवार होकर सुबह 4 बजे पारडी से निकले थे। इस दौरान मोतीवाडा एपीकल होटल के सामने नेशनल हाईवे संख्या 48 पर सामने के ट्रैक पर गुजरने वाली आई ट्वेंटी कार (जीजे 01 आरएच 6880) को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे यह कार डिवाइडर क्रॉसकर दूसरी कार से भिड़ गई। इस हादसे में भाई-बहन आनंद पुरोहित और प्रतिक्षाबेन भट्ट की स्थल पर ही मौत हो गई जबकि वेदांत घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए तुरंत पारडी के कुरैशी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस की टीम ने स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
हाईवे पर हुआ ट्रेफिक जाम
वहीं दूसरी ओर दमण से वापस सूरत अडाजण लौटने वाले आई ट्वेंटी कार में सवार निसर्ग भरत पटेल, नेहलबेन पटेल, धवल बाबू पटेल, उर्वशी धवल पटेल (सभी अडाजण निवासी) में से नेहल बेन घायल होने पर उन्हें भी पारडी के कुरैशी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर कई देर तक ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस की टीम ने स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
वेदांत के पिता गोवा में थे, इसलिए मामा वापी छोड़ने आए
वेदांत के पिता देवांग भट्ट गोवा गए हुए हैं, इसलिए वेदांत को छोड़ने के लिए वलसाड से उनके मामा आनंद गए थे। इस हादसे में चालक मामा आनंद और उनकी बहन प्रतीक्षा की मौत हो गई। आनंद की भाभी स्वाति बेन हरिद्वार यात्रा पर है, इसलिए बेटा नडियाद पढ़ाई करता था। घटना के बाद दोनों शवों को पीएम कराने के बाद पारडी कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है। रिश्तेदारों के आने के बाद ही अंत्येष्टि की जाएगी।