पीएम मोदी की होगी आज कड़कड़डूमा में चुनावी रैली
नई दिल्ली / दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में अब 5 ही दिन बचे हैं, ऐसे में बीजेपी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है। वहीं, आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में चुनाव 2020 कि पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दिल्ली के कड़कड़डूमा के सीबीडी मैदान में चुनावी रैली करेंगे।
पीएम मोदी की रैली से पहले रविवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ कड़कड़डूमा के सीबीडी मैदान का निरीक्षण किया।
4 फरवरी को द्वारका में होगी रैली
एएनआई सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री की पहली रैली 3 फरवरी को दोपहर बाद करीब 2 बजे कड़कड़डूमा के सीबीडी मैदान में होगी। प्रधानमंत्री मोदी की दूसरी रैली 4 फरवरी को द्वारका में रामलीला मैदान में होगी।
8 फरवरी को मतदान, 11 फरवरी को काउंटिंग
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का काम 6 फरवरी को शाम 5 बजे समाप्त हो रहा है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में आठ फरवरी को चुनाव होगा और परिणाम 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।