पूजा मीणा बनी देलून्दा ग्राम पंचायत की सरपंच एक मतदान केन्द्र पर रविवार को हुआ था पुनर्मतदान

पूजा मीणा बनी देलून्दा ग्राम पंचायत की सरपंच एक मतदान केन्द्र पर रविवार को हुआ था पुनर्मतदान




 बूंदी । जिले की तालेडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत देलून्दा में रविवार को हुए पुनर्मतदान में सरपंच पद पर पूजा मीणा 46 मतो से निर्वाचित घोषित की गई।


चुनाव नियंत्रण कक्ष से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बूथ संख्या 93 के लिए हुए पुनर्मतदान में 96.07 प्रतिशत मतदान हुआ तथा 993 में से 954 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। उसके बाद मतगणना शुरू हुई जिसमे सरपंच पद पर पूजा मीणा 46 मतों से निर्वाचित घोषित की गई। वहीं सोमवार को उपसरपंच पद के लिए निर्वाचन होगा।


दिन भर लगी रही मतदाताओं की भीड़
बूंदी 2 फरवरी। तालेडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत देलून्दा में रविवार को एक बूथ पर हुए पुनर्मतदान में सुबह से ही मतदाताओं म खासा उत्साह नजर आया। सुबह आठ बजे मतदान केन्द्र पर  तीन वार्डो का पुनर्मतदान शुरू हुआ। मतदान शुरू होने के साथ ही मतदाताओ की कतारें लग गई। महिला पुरूषों ने मतदान में उत्साह से भाग लिया। दोपहर बाद तक ही करीब 86 प्रतिशत मतदान हो गया था। इस दौरान 95 वर्षीय बुजूर्ग मतदाता गवरी बाई ने भी मतदान किया। मतदान केन्द्र पर सुबह से ही पुलिस एवं प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही। यहां पर  पुलिस एवं एसटीएफ के जवानों ने प्लैग मार्च किया। इस दौरान तालेडा केेउपखंण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं केशोराय पाटन के पुलिस उपाधीक्षक भी मौके पर मौजूद रहे।



Popular posts
मध्यप्रदेश पुलिस में पुरानों की जगह लेंगे नए अफसर, 76 डीएसपी की लिस्ट तैयार
Image
कोरोना से जंग की तैयारी / गुजरात में तैयार हुआ सस्ता स्वदेशी वेंटिलेटर, डीआरडीओ ने बनाया पर्सनल सैनिटाइजेशन चैंबर और फेस मास्क
Image
कोरोना से लड़ने की तैयारी / भारत में बना 3.5 किलो का टोस्टर के आकार का वेंटिलेटर, महामारी से निपटने में बड़ी मदद मिलेग
Image
कोरोना से जंग पर बयानबाजी / मोदी की दीये जलाने की अपील पर ममता बोलीं- मेरे लिए वायरस से लड़ना ज्यादा जरूरी, इस पर राजनीतिक युद्ध शुरू मत कीजिए
चीन से 39 गुजराती वापस आए, सभी के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा
Image