पूर्व प्रमुख जी माधवन नायर ने कहा- गगनयान की सफलता से बड़ा अवसर पैदा होगा, भारत लोगों को अंतरिक्ष पर्यटन पर भेज सकेगा

तिरुवनंतपुरम. भारतीय रक्षा शोध संगठन (इसरो) के पूर्व प्रमुख जी माधवन नायर ने शनिवार को भारत के मानव मिशन गगनयान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस मिशन के सफल होने पर देश के अंतरिक्ष क्षेत्र में बड़ा वाणिज्यिक अवसर पैदा होगा। भारत के लिए लोगों को अंतरिक्ष पर्यटन पर भेजने की संभावना पैदा होगी। उन्होंने केरल सरकार के सहयोग से अंतरिक्ष के विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही।


इसरो दिसंबर 2021 में जीएसएलवी मार्क थ्री से चार एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष भेजने की योजना बना रहा है। इसके लिए सभी एस्ट्रोनॉट्स का चयन किया जा चुका है।  यह स्पेस में भारत का पहला मानव मिशन होगा, जिसे स्वदेशी रॉकेट के द्वारा लॉन्च किया जाएगा।


‘दुनिया में ऐसी क्षमता वाले कुछ ही देश’


नायर ने कहा कि गगनयान की सफलता देश के लिए बड़ा वाणिज्यिक अवसर होगा। दुनिया में ऐसी क्षमता रखने वाले कुछ ही देश हैं। भारत को निश्चित तौर पर इसका लाभ मिलेगा क्योंकि इसकी तकनीक बेहतर और किफायती है। इसके बाद भारत चांद और मंगल पर कॉलोनी बसाने पर भी सोच सकता है। चंद्रयान ने चांद की सतह पर हिलियम का पता लगाया है। उन्होंने कहा कि केवल एक टन हिलियम पूरे देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी है।


अंतरिक्ष में सात दिन गुजारेंगे पायलट
इसी साल मई में, वायुसेना ने इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के साथ गगनयान मिशन के लिए क्रू सिलेक्शन और ट्रेनिंग उपलब्ध कराने का समझौता किया था। इसके तहत, दिसंबर 2021 में गगनयान से तीन सदस्यीय वैज्ञानिकों का एक दल भेजा जाना है, जो कम से कम सात दिन अंतरिक्ष में गुजारेगा। 


Popular posts
कोरोना से जंग की तैयारी / गुजरात में तैयार हुआ सस्ता स्वदेशी वेंटिलेटर, डीआरडीओ ने बनाया पर्सनल सैनिटाइजेशन चैंबर और फेस मास्क
Image
कोरोना संक्रमण की जांच: पहली बार देखिए लाइव / डॉक्टर और लैब स्टाफ जान जोखिम में डाल कर ड्यूटी निभा रहे
कोरोना से लड़ने की तैयारी / भारत में बना 3.5 किलो का टोस्टर के आकार का वेंटिलेटर, महामारी से निपटने में बड़ी मदद मिलेग
Image
नेशनल हाईवे पर दो कारों में टक्कर, भाई-बहन की मौके पर मौत
Image
कोरोना का मरकज / तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने नया ऑडियो जारी किया; लोगों से घरों में रहने और सरकार का साथ देने की अपील की
Image