रीवा में डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते संयुक्त संचालक गिरफ्तार
रीवा। रीवा लोकायुक्त पुलिस ने संयुक्त संचालक योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग रीवा संभाग आरके झारिया को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए सोमवार को गिरफ्तार किया है। संयुक्त संचालक ने विधायक निधि से काम कराने वाले ठेकेदार को प्रशासनिक स्वीकृति दिलाने के नाम पर रिश्वत की मांग की। कार्रवाई के बाद आरोपित को जमानत दे दी गई है।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रीवा राजेंद्र वर्मा ने बताया है कि पिछले दिनों ठेकेदार संतोष (34) पिता रामनिवास द्विवेदी निवासी रतहरा ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक आरके झारिया विधायक निधि से स्वीकृत कार्य में प्रशासनिक अनुमति दिलवाने के एवज में 3 प्रतिशत राशि की मांग कर रहे हैं।
साथ ही उसने बताया था कि विधायक निधि से ग्रामीण क्षेत्र में पानी का टैंकर व 10 गांवों में यात्री प्रतीक्षालय बनवाने के लिए विधायक निधि से 71,22,500 रुपए की धनराशि जारी की गई थी। इस काम में प्रशासनिक अनुमति दिलाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। आखिरकार डेढ़ लाख में सौदा तय हो गया। ठेकेदार की इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त एसपी राजेन्द्र वर्मा ने प्रवेंद्र कुमार व निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
तय योजना के मुताबिक कार्रवाई सोमवार सुबह करीब 11 बजे होना था लेकिन लोकायुक्त टीम ने समय में फेरबदल करते हुए कार्रवाई दोपहर बाद तकरीबन 4:30 बजे की। ठेकेदार रिश्वत की रकम लेकर जैसे ही संयुक्त संचालक आरके झारिया को देने उनके कार्यालय में पहुंचा तभी लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते हुए संयुक्त संचालक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।