RSS प्रमुख पर कांग्रेस नेता का विवादित बयान, कहा- भागवत जहां भी जाते हैं दंगे करवाते हैं
संघ प्रमुख मोहन भागवत के भोपाल दौरे को लेकर कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत जहां-जहां जाते हैं, वहां-वहां दंगे करवाते हैं. मानक अग्रवाल ने कहा कि इस बात के कई प्रमाण भी हैं।
उन्होंने कहा कि आएएसएस प्रमुख भोपाल आए हैं तो यहां भी निश्चित रूप से उनकी कोई साजिश होगी. मानक अग्रवाल ने कहा कि मोहन भागवत आ रहे हैं इसलिए भोपाल पुलिस और प्रशासन को अलर्ट रहना चाहिए।
मानक अग्रवाल के इस बयान पर पूर्व मंत्री और भाजपा नेता विश्वास सारंग ने पलटवार किया. विश्वास सारंग ने कहा कि मानक अग्रवाल का बयान दुर्भाग्यपुर्ण है. भाजपा नेता ने कहा कि मानक अग्रवाल मोहन भागवत पर टिप्पणी करने के योग्य नहीं हैं।
विश्वास सारंग ने कहा कि मानक अग्रवाल अपनी पार्टी मे हाशिये पर हैं, कांग्रेस में जगह बनाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं. उन्हें अपनी स्थिति को देखना चाहिए।