साध्वी प्रज्ञा के रोड शो में दिखाए काले झंडे, बीजेपी समर्थकों ने NCP कार्यकर्ता को पीटा

साध्वी प्रज्ञा के रोड शो में दिखाए काले झंडे, बीजेपी समर्थकों ने NCP कार्यकर्ता को पीटा





मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आज अपना नामांकन किया. नामांकन से पहले साध्वी प्रज्ञा ने पुराने भोपाल के भवानी चौक से कलेक्टर ऑफिस तक रोड शो किया. बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ युवकों ने उन्हें काले झंडे दिखाने की कोशिश की. इसके बाद एसडीएम दफ्तर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक युवक की जमकर पिटाई की।


भोपाल में साध्वी प्रज्ञा सिंह रोड शो किया और इस दौरान उन्हें काले झंडे दिखाने का प्रयास किया गया. इससे बाद साध्वी प्रज्ञा कलेक्टर ऑफिस में अपना पर्चा दाखिल करने पहुंच गईं. इस दौरान एसडीएम दफ्तर में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक युवक की जमकर पिटाई की. बताया जा रहा है कि यह युवक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का है।


आरोप है कि इस शख्स ने रोड शो के दौरान साध्वी प्रज्ञा सिंह को काले झंडे दिखाने का प्रयास किया था. इसके बाद जब वो एसडीएम दफ्तर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को नजर आए तो उन्होंने इसकी जमकर पिटाई कर दी. हैरान करने वाली बात ये है कि पुलिस की मौजूदगी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एनसीपी कार्यकर्ता पर यह हमला किया।


इस घटना वीडियो भी सामने आया है. जिसमें भगवा गमछा गले में डाले हुए कुछ युवक एक शख्स को मारते हुए नजर आ रहे हैं. ये मारपीट उस वक्त की गई है, जब वहां मीडिया व पुलिस दोनों ही मौजूद थे. इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।


आजतक से बातचीत करते हुए साध्वी प्रज्ञा ने भोपाल भगवामय है और ये भगवा को आतंकवाद कहने वालों के लिए जवाब है. उन्होंने कहा कि ये सनातनी भारत है और कांग्रेस के हाथों में न देश सुरक्षित है और महिला सुरक्षित है।


इससे पहले साध्वी प्रज्ञा ने सोमवार को विशेष मुहूर्त के मौके पर भी नामांकन किया था. दरअसल, उन्हें बताया गया था कि ग्रह दशा प्रज्ञा ठाकुर को जीत दिलाने वाली है, इसलिए उन्होंने नामांकन पत्र सोमवार को जमा किया. इसके बाद आज साध्वी ने पूरे लाव-लश्कर के साथ अपना पर्चा दाखिल किया. इस सीट पर साध्वी प्रज्ञा का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह से है।




Popular posts
मध्यप्रदेश पुलिस में पुरानों की जगह लेंगे नए अफसर, 76 डीएसपी की लिस्ट तैयार
Image
कोरोना से जंग की तैयारी / गुजरात में तैयार हुआ सस्ता स्वदेशी वेंटिलेटर, डीआरडीओ ने बनाया पर्सनल सैनिटाइजेशन चैंबर और फेस मास्क
Image
कोरोना से लड़ने की तैयारी / भारत में बना 3.5 किलो का टोस्टर के आकार का वेंटिलेटर, महामारी से निपटने में बड़ी मदद मिलेग
Image
कोरोना से जंग पर बयानबाजी / मोदी की दीये जलाने की अपील पर ममता बोलीं- मेरे लिए वायरस से लड़ना ज्यादा जरूरी, इस पर राजनीतिक युद्ध शुरू मत कीजिए
चीन से 39 गुजराती वापस आए, सभी के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा
Image