संघ शिक्षको द्वारा किया BRC शुक्ला का माल्यार्पण सम्मान नरवर
शासकीय राज्य कर्मचारी संघ नरवर जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश द्वारा नवनियुक्त बीआरसीसी महोदय प्रदीप शुक्ला जी को नरवर विकासखंड का पदभार ग्रहण करने पर उनका फूलों की माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनको शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उनको शुभकामनाएं देने में निम्न शिक्षक साथी उपस्थित रहे जो इस प्रकार है श्रीउमाशंकर चौरसिया ,श्री राजेंद्र नरवरिया ,श्री राकेश कुमार जाटव, श्री धीरज सिंह कोरकू,श्री सुरेश बघेल, श्री राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, श्री गोपाल सिंह कुशवाहा ,श्री अजय कुमार मौर्य, श्री मातादीन कोली, श्री रामसेवक कोली श्री हरगोविंद बडोनिया ,श्री शालिग्राम पुरी, श्री रणवीर सिंह राजपूत ,श्री संदीप राजपूत ,श्री पवन चौरसिया ,श्री धर्मेंद्र प्रजापति ,श्री राजू सिंह कुशवाह आदि शिक्षक उपस्थित रहे