थाना खिलचीपुर पुलिस की जुआ के विरूद्ध बडी कार्यवाही पांच आरोपी से 7,22,000 का मशरूका जप्त

थाना खिलचीपुर पुलिस की जुआ के विरूद्ध बडी कार्यवाही पांच आरोपी से 7,22,000 का मशरूका जप्त




थाना खिलचीपुर, राजगढ़ रोहित मेवाड़े की खबर

 

 को मुखबिर द्वारा प्राप्त जुआ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक  प्रदीप शर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नवल सिह सिसौदिया व एसडीओपी खिलचीपुर सुश्री निशा रेडडी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खिलचीपुर उनि वीरेन्द्र सिह धाकड के नेतृत्व मे टीम गठित की गई उक्त टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम जैतपुराकलां मे घेराबंदी की जाकर दबिश दी जाकर पांच व्यक्तियो को मौक पर पकडा गया जिनका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सुरेश पिता द्वारिका प्रसाद शर्मा 25 साल निवासी बाबडीखेडा, चम्पालाल पिता नाथूलाल दांगी 35 साल निवासी पीपल्याकलां, मोहन पिता कालू सिह दांगी 20 साल निवासी भादाहेडी, बापूलाल पिता भंवरलाल दांगी 35 साल निवासी गोराखेडा, सोनू पिता मनोहर सिह यादव 23 साल निवासी खुजनेर का होना बताया। 

          आरोपीगण का जुर्म धारा 13 जुआ एक्ट का पाया जाने से उक्त आरोपीगण से 52 तास के पत्ते व नगदी 17000 रू व तीन मोटर सायकिल व एक बलेनो कार कुल कीमती 7,22,000 रू का समक्ष पंचान जप्त कर आरोपियान को गिरफ्तार किया गया ।

            उक्त कार्यवाही मैं थाना प्रभारी खिलचीपुर उनि वीरेन्द्र सिह धाकड, सउनि एमएस ठाकुर, सउनि अशोक भगत, वरि.आर 268 मोईनउददीन अंसारी, आर 334 दुष्यंत जाट, आर 24 भगवानदास, आर 797 रवि जांगडा, आर 1043 रविन्द्र जाट, आर 407 राहुल, आर 636 मो.इरफान सै. 111 विश्वनाथ सिह  की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।


Popular posts
मध्यप्रदेश पुलिस में पुरानों की जगह लेंगे नए अफसर, 76 डीएसपी की लिस्ट तैयार
Image
कोरोना से जंग की तैयारी / गुजरात में तैयार हुआ सस्ता स्वदेशी वेंटिलेटर, डीआरडीओ ने बनाया पर्सनल सैनिटाइजेशन चैंबर और फेस मास्क
Image
कोरोना से लड़ने की तैयारी / भारत में बना 3.5 किलो का टोस्टर के आकार का वेंटिलेटर, महामारी से निपटने में बड़ी मदद मिलेग
Image
कोरोना से जंग पर बयानबाजी / मोदी की दीये जलाने की अपील पर ममता बोलीं- मेरे लिए वायरस से लड़ना ज्यादा जरूरी, इस पर राजनीतिक युद्ध शुरू मत कीजिए
चीन से 39 गुजराती वापस आए, सभी के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा
Image